कोरोना(coronavirus) के बाद अब H3N2 वायरस (H3N2 Virus) ने अपने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं. H3N2 वायरस से देश में अब तक 6 लोगों जान चली गई है, सूत्रों के मुताबिक, कर्नाटक, पंजाब और हरियाणा में H3N2 वायरस से मौत की पुष्टि हुई है. हालांकि, सूत्रों का कहना है कि शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है. हालांकि, H3N2 से मौत की वजह का पता लगाने के लिए और जांच की जरूरत है
H3N2 Influenza, India H3N2 Case, H3N2 cases in India, H3N2 Virus in India H3N2 Virus, H3N2 Influenza Death, India H3N2 Influenza,coronavirus india update, corona cases in india,H3N2,H3N2 cases in india,H3N2 causes,Coronavirus Case,oneindia hindi,वनइंडिया हिंदी, oneindia hindi news,वनइंडिया हिंदी न्यूज़
#CoronavirusIndiaUpdate #H3N2